Monday, April 29, 2024
No menu items!

सिकरारा में शारदा सहायक नहर कटने से 150 बीघा धान की फसल हुई जलमग्न

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मचकाही (डमरूआ) गांव के पास सोमवार को शारदा सहायक नहर कुलाबे के समीप कट गई। नहर कटने से मचकाही, लखापुर चांदपुर गांवों की करीब डेढ़ सौ बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई। तेज बहाव के कारण पानी गांव की कई बस्तियों तक पहुंच गया। सुबह विभागीय अधिकारी व कर्मी बचाव कार्य में जुट गये। गांववालों के मुताबिक रात करीब 11 बजे नहर कटकर तेज बहाव के साथ गाँव में पानी फैल रहा था। कुछ ग्रामीण बांधने के लिये फावड़ा व अन्य सामान लेकर पहुंचे तब तक कटान इतना बढ़ गया था कि बांधना कठिन था।

ग्रामीणों ने सूचना नहर विभाग को दी तो विभागीय अधिकारियों ने पानी को रोकने के लिये 10 किलोमीटर पहले ही चौबेपुर हेड के पास क्रास रेगुलेटर बंद कर दिया। नहर विभाग के सहायक अभियंता संजीव मौर्य विभागीय अभियंताओं, ठेकेदार, मेठ व मजदूरों के साथ दो जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचकर नहर कटान को बांधने का काम शुरू कर दिये। बहाव तेज होने के कारण थोड़ी ही देर में पानी डमरूआ गांव के मचकाही बस्ती, सरोज बस्ती, बिद बस्ती तक पहुंच गया। कटान का पानी निकालने के लिये गांव में जगह-जगह बनाये गये कुलावे को खोल दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular