Monday, April 29, 2024
No menu items!

ई-लाटरी से कृषि यंत्रों के लिये 203 कृषकों का हुआ चयन

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में गठित 15 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में शुक्रवार को काशीराम सामुदायिक भवन में 203 लक्ष्य के सापेक्ष कृषि यंत्रों हेतु ई-लाटरी के माध्यम से 203 कृषको का पारदर्शी तरीके से चयन किया गया। एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मॉक ड्रील करके दिखाया गया फिर ई-लाटरी द्वारा चयन किया गया।

गुरुवार को 166 कृषकों का चयन किया गया। 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए शुक्रवार को 27 कस्टम हायरिंग सेंटर, 3 कंबाइन हार्वेस्टर, 5 स्माल गोदाम और दो चौफ कटर के लिए किसानों का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। पहली बार ई-लाटरी से कृषि यन्त्रों हेतु कृषकों के चुनाव की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी, डीडी एजी हिमांशु पाडेण्य, डीडी एससी वाराणसी प्रमोद सिंह, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह, एलडीएम शंकर सामंत, जिला गन्ना अधिकारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular