Monday, April 29, 2024
No menu items!

मछलीशहर में 212 को मिला सेलेक्शन

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में सोमवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन हुआ जहां 600 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 212 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कम्पनियों ने किया।
इस मौके पर मछलीशहर खंड विकास अधिकारी सचिन भारती ने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोज़गारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है।
इसी क्रम में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है जो 31 जनवरी तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।
ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 9 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 212 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस अवसर पर मेला प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय, एडीओ पंचायत, कौशल विकास से अनुज पटेल समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular