Sunday, April 28, 2024
No menu items!

आजादी के अमृत महोत्सव ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर 5 किमी. क्रास कन्ट्री रेस का होगा आयोजन

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एवं जिलाधिकारी के अनुमति के क्रम में 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव ’’स्वतंत्रता दिवस’’ पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में बालक वर्ग की 5 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन सुबह 6.30 बजे कुत्तुपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता हैं। प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि 9 से 14 अगस्त तक कृष्ण कुमार यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक से प्रातः व सायंकाल में जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिभागिता पूर्ण होने पर प्रविष्टि का कार्य समाप्त कर दिया जायेगा।

15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव ’स्वतंत्रता दिवस’ पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में स्टेडियम में ओपेन वर्ग बालक/बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वान्ह 8 बजे से किया जायेगा। इच्छुक विद्यालय एवं क्लबों की टीमें अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय में उपस्थित होकर 9 से 14 अगस्त तक अमरजीत यादव खो-खो प्रशिक्षक से सम्पर्क कर करा सकते हैं। उक्त अवसर पर 12 वर्षीय, 14 वर्षीय एवं ओपेन आयु वर्ग (बालक/बालिका) की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वान्ह 8 बजे से किया जायेगा।

12 वर्षीय एथलेटिक्स बालक/बालिका प्रतियोगिता में 50 मीटर रेस व लांग लम्प तथा 14 वर्षीय एथलेटिक्स बालक/बालिका तथा ओपेन आयु वर्ग की एथलेटिक्स बालक/बालिका प्रतियोगिता में 100 मी0 रेस व लांग लम्प के इवेन्ट होंगे। एथलेटिक्स 12 वर्षीय खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2011 या उसके बाद की होनी चाहिए तथा एथलेटिक्स 14 वर्षीय खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2009 या उसके बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ी के आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड अपने साथ लेकर आयेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में उपस्थित होकर चंदन सिंह उपक्रीड़ा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular