Monday, April 29, 2024
No menu items!

धूमधाम से मना श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय का 6वां स्थापना दिवस

  • स्थापना दिवस पर वितरित किये गये 1000 पौधे: डा. हरिनाथ यादव
  • सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं, इसका संरक्षण भी जरूरी: राज्यमंत्री
  • हमें जिम्मेदारियों के साथ वृक्षों का संरक्षण करना चाहिये: एएसपी सिटी
  • पर्यावरण संरक्षण के लिये हम सभी को आना होगा आगे: एएसपी ग्रामीण

जौनपुर। शहर के नईगंज स्थित श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय का 6वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अतिथियों ने पौधरोपण कर मरीजों व अन्य लोगों को पौधे वितरित किया। इस दौरान मरीजों का उपचार कर दवाईयां दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं है, इसका संरक्षण भी जरूरी है। पेड़ से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। इसके साथ ही वातावरण संतुलित होता है। पेड़ वर्षा को आकर्षित करती है। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने कहा कि हमें जिम्मेदारियों के साथ वृक्षों का संरक्षण करना चाहिये। जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने पौधे लगाएं हैं और उनका फल हमें आज मिल रहा है।

इसी प्रकार हम पौधे लगायेंगे तो इसका फल हमारे आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हम सभी को आगे आना होगा। पौधरोपण करके ही पर्यावरण को बचा सकते हैं।

पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे। अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय के मैनेजिंग डायरेक्टर व वरिष्ठ न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में फलदार पौधों सहित एक हजार पौधों का वितरण किया गया। आज से एक सप्ताह तक जिस किसी व्यक्ति को पौधरोपण के लिये पौधे की जरूरत होगी, वह चिकित्सालय पर आकर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त चिकित्सालय की स्थापना 30 जुलाई 2018 को हुई है। तब से जनपद में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। यदि सभी लोग एक एक पौधा भी लगाएं तो हमारी धरती फिर से हरी भरी हो जाएगी। पौधरोपण करने के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी आवश्यक है।

हम सभी को संकल्प लेना होगा कि पौधों की सुरक्षा कर हम उसे पेड़ बनायेंगे। उन्होंने सभी से पौधरोपण करने व उसका संरक्षण करने की अपील की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर रमाशंकर यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायण यादव, डा. सुशील यादव, शिक्षक उमानाथ यादव, रामविलास पाल गुरूजी, अजीत पाण्डेय, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव, शिक्षक रामजग यादव, लालजी यादव, नितिन यादव, आशुतोष सिंह, विकास यादव, शिव बहादुर यादव, समस्त हॉस्पिटल स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में वरिष्ठ न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular