Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर शुरू

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीयक्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय भभौरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर महाविद्यालय के तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य टी0डी0 कॉलेज प्रो0 समर बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के संचालक डॉ0 विजय बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
तत्पश्चात स्वयंसेविका स्मृति सिंह एवं पूजा यादव ने सरस्वती वंदना एवं भूमि गौतम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो0 सिंह ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत की जो पहचान है, उसको बनाये रखना आप सभी का काम है। देश हम सभी के लिए सर्वोपरि होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि डॉ० विजय बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन उनके कामयाबी की कुंजी है। इसके पहले स्वयंसेवी शिविर स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई किये। साथ ही तिरंगा यात्रा निकाल के आम जनमानस को देश प्रेम कर प्रति जागृत किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द सिंह ने आगामी छः दिनों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर आधारित कार्यकर्मों का प्रस्तुतीकरण किया। सामुदायिक जीवन के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 मृदुला सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, विश्वभर सिंह, कल्लन पांडेय, ओम प्रकाश, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, शशिकांत सहित तमाम स्वयंसेवक एवं सेविका उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular