Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मुंगराबादशाहपुर में धूमधाम से मनायी गयी स्वतन्त्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वतन्त्रता दिवस की 76वीं वर्षगाँठ धूमधाम के साथ मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका परिषद में हुआ जहाँ पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने ध्वजारोहण करते हुये आजादी के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित सभासदों ने स्वतन्त्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता का महत्व बताया।

वहीं पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई और क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। साथ ही भारतीय सेना से अवकाश ग्रहण कर चुके पूर्व सैनिकों के स्थानीय संगठन वर्दी ग्रुप के सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार नगर क्षेत्र की जनता ने मेरे ऊपर अपना विश्वास जताया है, मैं सदैव उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आपने मेरे महज 75 दिनों के कार्यकाल को देखा। मेरे चुने जाने के महज कुछ ही दिनों में आपको बदलाव नजर आया। अभी तो पूरे 5 वर्षों का कार्यकाल बाकी बचा है।

इसी क्रम में थाना परिसर में प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने ध्वजारोहण करते हुये उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। साथ ही कहा किअमर शहीद और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वजह से ही हमारे देश के नागरिक खुली हवा में सांस ले रहे हैं। विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड बिकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, राघव महाविद्यालय में कुलदीप गुप्त, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक आलोक गुप्त, न्यू शक्ति कालेज में डायरेक्टर राजन सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी, साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक रवीन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, राम अभिलाष पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सुमन द्विवेदी, चिल्ड्रन स्कूल में प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना सिंह, मां कमला देवी इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

नगर में उत्साही युवाओं द्वारा कुलदीप गुप्ता एवं अमित यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी जो नगर में भ्रमण करते हुए नई बाजार वहां से सुजानगंज बाईपास रोड होते हुए मुख्य तिराहे पर पहुँचकर समाप्त हुई। इसी प्रकार सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों और निजी संस्थानों सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित अभिनव स्टील प्रा0 लिमिटेड पर चैयरमैन फूलचन्द्र यादव एवं प्रबन्धक दिलीप खूटियां सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular