Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

भाकियू ने 13 सूत्रीय मांग बीडीओ को सौंपा

गुलाब चन्द्र यादव
जौनपुर। रामनगर विकास खंड में भारतीय किसान यूनियन ने खंड विकास अधिकारी को 13 सूत्रीय मांग पत्र दिया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 6 यूनिट से नीचे वालों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। मोबाइल रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन से बढ़ाकर 30 दिन की जाय। गरीबों, किसानों और मजदूरों का पुराना विद्युत बिल माफ किया जाय और पूरी तरह निःशुल्क किया जाय। एम.एस.पी. को गारंटी कानून बनाया जाय। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो पर रोक लगाई जाय।

ग्राम पंचायतों में पाइपिंग नाले को बंद कर खुले नाले का निर्माण कराया जाय। इसके अलावा 13 सूत्रीय मांग की गई। संचालन तहसील उपाध्यक्ष विनय पटेल ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा, प्रदेश सचिव राजनाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, तहसील उपाध्यक्ष विनय पटेल, रीना राय, शीला देवी, संजू देवी, गुलाबी देवी, राम आसरे गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 13 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular