Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

सेनापुर शहीद स्तम्भ पर एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव मे स्थित शहीद स्मारक परिसर में बने शहीद स्तंभ पर गणतंत्र दिवस पर उपजिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान कर भारत माता के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। तत्पश्चात शहीद स्तंभ पर पहुंच पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिसर में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों ने उपजिलाधिकारी को कैप पहनाकर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि किस तरह से हमारे वीर सपूतों को अंग्रेजो ने फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद उन्हें गोलियों से भून दिया। ऐसे वीर सपूतों को देश सदैव याद करता रहेगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार, एडीओ पी. श्रीराम कृष्ण यादव, एडीओ आईएसपी शिव कुमार विश्वकर्मा, सचिव आसिफ अंसारी, कृष्ण मोहन यादव, हल्का लेखपाल विनय कुमार, सफाईकर्मी बाबू लाल, दिलीप कुमार समेत भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान अरविंद चौहान ने शहीद परिसर में आये सभी आगंतुकों को आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular