Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूताओं को भुगतान कराया जा रहा है। 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण मे मछलीशहर में 90 प्रतिशत से कम टीकाकरण पाया गया जिसे जल्द बढ़ा लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ब्लॉकों में 5-5 स्वास्थ्य केंद्रों को प्रसव केंद्रों के रूप में विकसित करने की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पतालों में दवाओं सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। समस्त एमओआईसी से अस्पतालों में प्रसूताओं को निशुल्क भोजन उपलब्धता की भी जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि जिन भी ब्लॉक में अभी भी प्रेरणा कैंटीन नहीं चल रही है, वहां इसे जल्द से जल्द संचालित कराएं तथा इसका भुगतान भी सुनिश्चित कराएं। साथ ही पीएम मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने मातृ मृत्यु ऑडिट, जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी इकाइयों में प्रसव के तुलनात्मक विवरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, टेली कंसल्टेशन, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की। आयुष्मान जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई जिसमें सुईथाकला द्वारा कम आयुष्मान कार्ड बनाया जाना पाया गया जिसपर कार्ड बनाने की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित अन्य चिकित्सकगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular