Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

टूटी नाली का ढक्कन दे रहा हादसे को आमंत्रण

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। चिराग तले अंधेरा’ के कहावत को चरितार्थ करता केराकत नगर पंचायत का शेखजादा वार्ड नंबर 2 की नालियां और उसे पर रखे गए इंटरलॉकिंग ढ़क्कन टूटकर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं जिन्हें कई बार कहने के बावजूद भी नहीं बदले जाने से बराबर खतरा बना हुआ है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नाली का इंटरलॉकिंग ढ़क्कन टूटकर क्षतिग्रस्त होने से साफ-साफ व्यवस्था में भी परेशानी होती है, उससे भी ज्यादा दिक्कत लोगों को आने—जाने में होती है।

जरा सी भी लापरवाही हुई कि नाली पर पैर पड़ते ही घायल हो जायेंगे। बताते चलें कि शेखजादा वार्ड 2 में स्थित नाली का ढक्कन टूटे हुए हैं जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। लोगों का कहना है कि इस ओर ध्यान आकर्षित कराये जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। देखते हैं कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कब इस टूटे नाली के ढ़क्कन को बदलवाने में रूचि लेते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular