Tuesday, May 14, 2024
No menu items!

नानक पब्लिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 12, 19 व 26 मार्च को

जौनपुर। शहर के जौनपुर—मड़ियाहूं रोड हरबसपुर फूलपुर में स्थित नानक पब्लिक स्कूल जिले में ग्रामीणांचल का एकमात्र केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्कूल है जो नई शिक्षा नीति पर आधारित छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा प्रदान करता है। प्रधानाचार्य डा. एस.पी. दूबे ने बताया कि स्कूल का सुन्दरतम परिसर सभी सुविधाओं से युक्त है।

साथ ही सभी विषयों की प्रयोगशालाओं, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी एवं विद्युत आपूर्ति तथा शुद्ध पेयजल एवं छात्र छात्राओं के लिये शौचालय की व्यवस्था से सुसज्जित है। सभी विषयों में उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान करने की सुव्यवस्था है। वर्ष 2023—24 में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथियां निम्नवत है। 12 मार्च, 19 मार्च व 26 मार्च और प्रवेश परीक्षा का निर्धारित समय सुबह 9 बजे है। परीक्षा तिथि के दूसरे दिन ही प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा जिससे छात्र छात्राओं को प्रवेश के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इच्छुक छात्र छात्राएं प्रवेश की अन्य प्रक्रिया के लिये सभी कार्य दिवस में स्कूल में पूर्वांहन 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular