Wednesday, May 15, 2024
No menu items!

उद्देश्यों को लेकर कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत लिंग असमानता को समाप्त करने हेतु बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन करने और समाज में व्याप्त कुरीति की लड़कों के जन्म पर खुशी मनाई जायेगी। लड़कियों की नहीं, के उद्देश्यों को लेकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हुआ जहां डा. संदीप सिंह एएससीयू प्रभारी एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार किये जा रहे कन्या जन्मोत्सव से समाज में नई चेतना आई है और अब बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाये जाने हेतु जनमानस प्रेरित हो रहा है। महिला चिकित्सालय में जन्मी 15 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते हुये उन्हें बेबी हिमालया गिफ्ट पैक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को केक व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, श्रीमती बबीता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई मुरलीधर गिरि, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular