Monday, April 29, 2024
No menu items!

पति—पत्नी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। बहन की शादी के नाम पर 1 लाख 35 हजार रुपये की उधार जेवर लेने और घर पर दिखाने के नाम पर 7 लाख 10 हजार रुपए के जेवर हड़पने पर पुलिस ने 4 वर्ष बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दंपति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया।
मालूम हो कि पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी बिन्दू सोनी पत्नी त्रिवेणी प्रसाद घर से ही सवर्ण आभूषण का कारोबार करती हैं। सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी गोपाल सिंह महिला व्यापारी से जेवरात खरीदते रहे जो 4 साल पूर्व बहन की शादी के नाम पर 1 लाख 35 हजार रुपये के जेवर उधार लेकर गया। आरोप है कि शादी वाले दिन गोपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ बिन्दू सोनी के घर पहुंचे जहां कुछ और जेवर खरीदने की बात कही। घर पर पसंद कराने के लिए दंपति ने 7 लाख 10 हजार रुपए मूल्य के सोने की चेन, अंगुठी, झाला, नथिया, मंगलसूत्र, बाली व चांदी का छागल लेकर गया जो वापस नहीं लौटा।
कई दिन बीत जाने के बाद जब महिला ने जेवरात का हिसाब करने के लिए कहा तो कुछ दिन आनाकानी करने के बाद टरकाता रहा। अपना हिसाब करने के लिए पीड़िता घर पहुंची तो जेवर न लौटाने और पैसा देने से इंकार करते हुए महिला व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह व उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी, गाली गलौज देने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular