Monday, May 6, 2024
No menu items!

सड़क के किनारे खड़ी खराब एम्बुलेंस बन रही दुर्घटना का कारण

  • महीनों से धूल फांक रही एम्बुलेंस, शिकायत के बाद भी नहीं हटा रहे ठेकेदार

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर सड़क किनारे महीनों से खड़ी खराब एम्बुलेंस राहगीरों के आवागमन में बाधक बन रही है। अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर किनारे खड़ी खराब एम्बुलेंस सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार करने पर भी ठेकेदार ने हटवाना गवारा नहीं समझ रहे हैं जो आएं दिन सड़क हादसे का सबब बन रही है। यदि समय रहते 108 की एम्बुलेंस को नही हटाया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संचालित 102 व 108 की दो एम्बुलेंस जर्जर अवस्था मे खड़ी है जो अस्पताल पर आने वाले मरीजों के आवागमन में बाधक बन रही है तथा सड़क हादसे का कारण बन रही है। अब तक आधा दर्जन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी सोंधी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि खराब एम्बुलेंस हटाने के लिए कई बार चिट्ठी लिखकर ठेकेदार को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular