Monday, April 29, 2024
No menu items!

नवरात्रि को लेकर मंदिर समिति व प्रशासन के बीच हुइ्र बैठक

विपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में वासंतिक नवरात्रि को लेकर मंदिर समिति, दुकानदार व प्रशासन के बीच मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक मंदिर के सामने स्थित भवन में हुई। आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति मंदिर से लगभग 4 सौ मीटर दूर बैरियर लगाकर प्रवेष निषेध रहेगा। पूर्व की तरफ आजमगढ़ मऊ गाजीपुर, राजमार्ग से पूर्वी सड़क से धाम आने वाले यात्रियों के लिए भी पूर्वी छोर पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
वहीं वाराणसी, सुल्तानपुर शाहगंज मार्ग से आने वाले वाहनों को बड़ागर चौराहे पर वाहनों को खड़ा करने का दिशा निर्देश दिया गया है। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन करेंगे। एसपी सिटी ने निर्देश दिया की मन्दिर परिसर स्थित दुकानदार दुकान के बाहर कुर्सी टेबल न रखे। ठेले, खोमचे वाले, ठेला लेकर मेला भीड़ क्षेत्र में न जायं। आने वाले दर्शनार्थियो को किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसके लिए व्यापक की गई है।
बैठक में एसपी सिटी बृजेश कुमार, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल, मंदिर प्रबंधक अजय पंडा, विनय त्रिपाठी (सुद्दू) पुजारी, राजेश पंडा, विशाल यादव, विद्याधर मन्नू त्रिपाठी, टिल्लू त्रिपाठी, टप्पू पंडा, विकास मोदनवाल, सचिन गिरी,रवि पंडा, रिंकू गुप्ता, आनन्द त्रिपाठी, विनय गिरी, रिंकू गुप्ता, राजू माली, सूरज सेठ, मोनी पंडा, चंद्रदेव पंडा, गुड्डू पंडा, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चंदन राय अपने सहयोगी पुलिसकर्मी अनेक लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular