Monday, April 29, 2024
No menu items!

व्यक्ति को अपना कार्य पूरी लगन के साथ करना चाहिये: प्रो. रणजीत

  • एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में शनिवार को प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व और प्राचार्य प्रो. रणजीत कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। इस दौरान स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने रंगोली इत्यादि बनाया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिवांगी, सोनम गुप्ता, नन्दिनी, चांदनी, सन्त प्रकाश, रविशंकर, ममता शर्मा, नेहा रावत, अंजली आदि ने प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान दिया तथा गीत कविता प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भारतेन्दु हरिश्चंद्र रचित ‘अंधेर नगरी’ नाटक प्रस्तुत करके सामाजिक सन्देश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. रणजीत कुमार पांडे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियां का ध्यान रखते हुए अपना कार्य पूरी लगन के साथ और समय पर करना चाहिए। प्रो. पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक व्यक्तित्व स्वामी विवेकानन्द के कथन ‘सभी शक्तियां आपके भीतर हैं आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं’ को आत्मसात करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान विभिन्न जरूरी विषयों पर रैली भी निकाली जाती है इससे आमजन में भी जागरूकता आती है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मतदाता जागरूकता आदि रैलियां महत्वपूर्ण हो जाती है। राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका अहम है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक उपलब्धियां को बताया। प्रो. यादव ने कहा कि स्वयंसेविकाओं तथा स्वयंसेवकों से कहा कि शिविर से मिले अनुभव का प्रयोग हमें अपने दैनिक जीवन में भी करना चाहिए तथा सामाजिक प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इन्द्र बहादुर सिंह ने शिविर के सात दिवसीय अनुभव को साझा किया। उन्होंने शिविरार्थियों को प्रतिभा का धनी बताया। इसके साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. पंकज सिंह, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. नीलू सिंह, जितेन्द्र सिंह, विकास कुमार यादव, नीलम सिंह, जितेन्द्र कुमार, शोधार्थी विपिन कुमार यादव तथा स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular