Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पतंग के चक्कर में करेन्ट से झुलसे किशोर की उपचार के दौरान हुई मौत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में कटी पतंग लूटने के चक्कर में एक किशोर हाई बोल्टेज विद्युत करेन्ट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु स्वरूप रानी हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था लगभग एक पखवारे तक चले इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी नेहाल अहमद (16) पुत्र मुन्ना मकर संक्रान्ति के पर्व पर 15 जनवरी को रेलवे ट्रैक के निकट पतंग उडा़ रहा था। पतंग उड़ाने के दौरान उसकी पतंग रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे हाई बोल्टेज विद्युत तार में फंस गई जिसे निकालने के चक्कर में हाई बोल्टेज विद्युत करेन्ट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्साधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए स्वरूपरानी मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा था। नेहाल की हालत मे कुछ सुधार हुआ था लेकिन आज अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। नेहाल की इलाज के दौरान हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular