Sunday, April 28, 2024
No menu items!

कार्यालय पर हुई आम आदमी पार्टी की बैठक

नगर निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति
जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की जहां महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुये कानपुर में हुए बुलडोजर कांड की निंदा करते हुये प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। बैठक के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी और विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी कैलाश पटेल एवं गुलाब सिंह राठौर रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने किया।
इस मौके पर काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार में लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। इसका पूरा भरपूर जवाब देना आम आदमी पार्टी नगर पालिका चुनाव में आ रही है। इसी क्रम में बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक अपना कमेटी तैयार कर रही है। निश्चित रूप से इन भ्रष्टाचारियों को झाड़ू से भगाने का काम नगर पालिका जौनपुर के निवासी करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी की सरकार आई है तब से अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है। जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने कहा कि आदित्यनाथ योगी का नाम जिस तरह बुलडोजर बाबा पड़ा है, अनर्गल तरीके से गरीबों का मकान तोड़ना किसी को मकान में जला देना यह लोकतंत्र की हत्या है। इस दौरान राजेश गुप्ता, राजेश यादव, राजेश जायसवाल, विनोद यादव आदि पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।
बैठक में शत्रुघ्न सिंह, अमरनाथ यादव, अतुल तिवारी, गुलाब सिंह, विनोद सिंह, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, विनोद सोनकर, शशिधर चौहान, बंटी अग्रहरी, सभाजीत यादव, मोहम्मद साकिब, अनुरागमणि त्रिपाठी, अनीता मिश्रा, पूजा सिंह, वंदना मिश्रा, विद्याधर मिश्रा, मनीष सिंह, विशाल यादव, मोहम्मद इस्लाम, आशीष मौर्या, अंकित अग्रहरि, अमित विश्वकर्मा, इसरावती बिंद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular