Monday, April 29, 2024
No menu items!

उपमन्यु छात्र परिषद का अभाविप ने जताया विरोध

अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वांचल विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित किए जा रहे उपमन्यु छात्र परिषद के विरोध में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी को पत्रक सौंप कर विरोध दर्ज कराया। बता दें कि विद्यार्थी परिषद की इकाई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति सभागार में प्रो मानस पाण्डेय, प्रो. रजनीश भास्कर व प्रो. अजय द्विवेदी से वार्ता किया जिस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
बैठक में विरोध करते हुए प्रांत सह मंत्री उद्देश्य सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन सरासर तानाशाही करते हुए नियमों की अनदेखी कर अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से उपमन्यु छात्र परिषद का गठन कर रहा है जो सरासर लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अवहेलना है। उच्च शिक्षा शासन द्वारा जारी शासनादेश को ध्यान में रखें तो उसमें भी इस बात का वर्णन है कि छात्रों से संबंधित किसी प्रकार की समिति या परिषद का लिंगदोह समिति की सिफारिशों के खिलाफ नहीं किया जा सकता। छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर विवि हीला—हवाली करता है परंतु एक तरफ बड़ी चालाकी के साथ छात्रों के प्रतिनिधित्व का हनन करता है।
इकाई अध्यक्ष रक्षित प्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा यह कहा जाना कि नैक की ग्रेडिंग हेतु नियमों के विरुद्ध भी कार्य किया जा सकता है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहित व समाजहित के लिए कार्य करने वाला छात्र संगठन है जो नियम एवं कानूनों का सम्मान करती है। किसी को नियमों से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जा सकती।
इकाई मंत्री आदित्य जायसवाल ने कहा कि उपमन्यु छात्र परिषद छात्रों के नेतृत्व के लिए नहीं, बल्कि उनके शोषण के लिए बनाई जा रही समिति है।विवि प्रशासन चाहता है कि नियमों के विरुद्ध छात्र समिति बनाकर अपनी मनमर्जी चलाई जाए और विवि के संसाधनों का दोहन किया जा सके। यदि विवि प्रशासन इस प्रकार की अनैतिक और नियमों के विपरित इस छात्र परिषद के गठन पर रोक नहीं लगाता है तो शनिवार से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सुमित सिंह, पवन सोनकर, आशीष मौर्य, आंचल सिंह, हिदायत फात्मा, शुभम प्रजापति, प्रतीश सिंह, ऋषभ गोस्वामी, शिवांश त्रिपाठी, मंगलम त्यागी, गौरव निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular