Monday, April 29, 2024
No menu items!

मुसहर बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जरूरी: बीनू

गुलाब चन्द यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। एक्शन एड लखनऊ द्वारा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सबकी पहुंच हेतु आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम व सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जनस्वास्थ्य जागरूकता बैठक की गई। जनपद में एक्शन एड लखनऊ द्वारा विकास खण्ड मछलीशहर, सिकरारा, मड़ियाहूं के 50 गांवों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हेतु दलित, अतिवंचित, हाशिए पर खड़े लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हेतु आशा, एएनएम, आंगनबाडी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण एवं जनस्वास्थ्य जागरूकता शिविर बैठक का अयोजन किया गया। इस मौके पर एक्शन एड की ओर से बीनू ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दलित, वंचित, शोषित, हाशिए पर खड़े परिवार तक पहुंचे इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत रइया की आशा कंचन ने बताया कि आप अपने परिवार और अपने गांव में सभी लोग टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जरूर कराएं क्योंकि टीकाकरण बच्चों का सुरक्षा कवच होता है इसलिये जागरूक बने और अपने बच्चों का टीकाकरण करायें। सरईया ग्राम पंचायत की आंगनबाडी कार्यकत्री शैल कुमारी यादव ने बताया कि मौसमी बीमारियों से भी सुरक्षित रहे। इसी क्रम में एक्शन एड लखनऊ के सीनियर एचआरडी महाजन जी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड, मातृत्व बालिका शिशु सहायता योजना, आशा द्वारा दी गई कैल्शियम टैबलेट्स, एलबेलडा जोल का टैबलेट्स, गर्भवती महिला और बच्चों को पौष्टिक आहार, सरकारी एंबुलेन्स नम्बर 108, 102 आदि के बारे में जानकारी साझा किया गया। सरकारी हास्पिटल में निःशुल्क जांच और मुफ्त दवा और इलाज उपलब्ध है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरोजा देवी, जमुना प्रसाद, राजदेव, रोहित कुमार मौर्या, इंद्रजीत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular