Monday, April 29, 2024
No menu items!

सरकारी अस्पताल में जमा गन्दा पानी बना परेशानी का कारण

नाली पर हुये अतिक्रमण के चलते अस्पताल में है जलजमाव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कस्बा मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर के परिसर में जमा नाली का गंदा पानी कर्मचारियों के साथ मरीजों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। काफी दिनों से जमा हुए इस गंदे पानी से अब दुर्गंध भी आने लगी है। स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या काफी समय से है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि नाली पर कुछ लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे नाली की सफाई नहीं हो पा रही है और जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में बीडीओ सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जेई जियाराम ने बताया कि पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली दो ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आती है। प्रधान महिमापुर श्रवण जायसवाल एवं प्रधान लालपुर गुरुचरण सोनकर को नाली सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular