Monday, April 29, 2024
No menu items!

चेकिंग अभियान में विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

अजय पाण्डेय
जौनपुर। अध्यक्ष, उ.प्र. पावर कारपोरेशन लखनऊ के निर्देशानुसार विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय जौनपुर के अन्तर्गत मंगलवार को रात्रि करीब 10ः00 बजे से प्रातः 1ः00 बजे तक मोहल्ला लाइन बाजार में भारत गैस एजेन्सी कचहरी रोड, लाइन बाजार चौराहा आदि स्थानों पर चेकिंग की गयी। विद्युत विभाग के इं. राम अधार अधिशासी अभियन्ता, इं. दिव्य रंजन अधिशासी अभियन्ता, इं0 सौरभ मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, इं. धर्मेन्द्र कुमार उपखण्ड अधिकारी, आनन्द यादव, आतिश यादव अवर अभियन्ता, प्रवर्तन दल प्रभारी अनुज कुमार द्विवेदी, अवर अभियन्ता, अनुप कुमार यादव, हेड कां. अनन्त राय, ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस बल एवं मय लाइन स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध रात्रि कालीन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान लगभग 160 मकानों को चेक किया गया जिसमें 04 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाये गये। उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया एवं 08 लोगों का भार बढ़ाया गया। अध्यक्ष उ.प्र. पावर कारपोरेशन लखनऊ के आदेशानुसार प्रत्येक दिन आकास्मिक रात्रि कालीन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, जिसमें रात्रि में विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त जानकारी राम अधार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय जौनपुर ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular