Monday, April 29, 2024
No menu items!

अभिनेता चन्दन ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

केराकत, जौनपुर। जिस तरह जीवन जीने के लिये भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें शनिवार को पौनी, सोहनी केराकत में पौनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ ने क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। इसके उपरांत चन्दन ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच पौनी टीम तथा केराकत टीम के बीच खेला गया।

इस दौरान सौरभ यादव प्रबन्धक श्री रामचरित्तर महाविद्यालय, राजू राठौर ग्राम प्रधान, शिवचन्द यादव अध्यक्ष व्यापार मण्डल सिरकोनी, सुदर्शन मिश्रा, दीपक दुबे, अरविन्द विश्वकर्मा, रोहित सेठ, टींकू गिरि, मुकेश साहू, आयोजक राजेन्द्र यादव, संदीप यादव, विरेन्द्र यादव पूर्व प्रधान, डा. अशोक यादव, विजय कुमार सिंह, संतोष यादव, धर्मेन्द्र प्रजापति, संजय यादव कोटेदार, मनोज यादव, व्यवस्थापक अजय यादव, सचिन यादव, रोहित यादव, सोनू यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular