Sunday, April 28, 2024
No menu items!

तदर्थ शिक्षकों को विद्यालयों से बाहर नहीं जाने देंगे: चेत नारायण

  • बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सुधाकर ने जताया आभार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका इंटर कालेज में संपन्न हुआ जहां प्रांतीय अध्यक्ष चेत नारायण ने तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति का विरोध करते हुए कहा कि हम इन शिक्षकों को विद्यालयों से बाहर नहीं जाने देंगे। इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। इसको लेकर हम डायरेक्टर कार्यालय लखनऊ के साथ 1 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर चुके हैं। अब न्यायालय एवं विधान परिषद के समिति को भी अपने पक्ष में निर्णय करने को बाध्य करेंगे। इसी क्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने शिक्षकों से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। वहीं जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने बैठक में आये समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

बैठक का संचालन प्रमोद सिंह ने किया। बैठक में प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जयशंकर सिंह, अजय सिंह, अंजय सिंह, राजकुमार सिंह, मैन बहादुर सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, मदन गोपाल, संत लाल, नागेश, प्रेमचंद्र, प्रदीप सिंह, अविनाश यादव, अखिलेश सिंह, सीताराम मौर्य, बृजेश सिंह, रवीश सिंह, संजय सिंह, सतीश यादव, सुभाष चंद्र, कैलाशनाथ मौर्य, ताड़कनाथ, नरेंद्र यादव, राजेश मौर्य, सूर्यभान, जय प्रकाश, कमलेश कुमार, अनिल यादव, प्रवेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृपाशंकर यादव, अनिरुद्ध यादव, रामाशंकर, ऋषिराज सिंह, भानु प्रताप सिंह, महेंद्र यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular