Sunday, April 28, 2024
No menu items!

लोकसभा चुनाव और होली को लेकर प्रशासन अलर्ट

  • किया गया फ्लैग मार्च, सुरक्षा के लिये पुलिस ने कसी कमर

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर खेतासराय पुलिस पूरी तरह से क्रियाशील हो चुकी है। नगर समेत ग्रामीण इलाकों मे पैरामिलिट्री जवानों, पीएसी सहित थाने की फोर्स के साथ पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। खेतासराय चौराहे से पुरानी बाजार होते हुए संकट मोचन मंदिर से मेन रोड, स्टेशन गली, दीदारगंज रोड व लेदरही गाँव में पैदल मार्च किया गया। थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी के जवानों सहित थाने की फोर्स ने पैदल मार्च किया, ताकि लोग निडर होकर निष्पक्ष मतदान करें। प्रशासन आपके सहयोग में तत्पर है। किसी भी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम, विनोद तिवारी, आशुतोष गुप्ता, हेमन्त कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र प्रजापति, अम्बिका यादव, प्रिंकेश, रंजीत यादव, न्यायाधीश वर्मा, नफीस सिद्दीकी, महेंद्र यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular