Monday, April 29, 2024
No menu items!

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय, हटवाये गये बैनर-पोस्टर

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही देश भर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय महकमा सक्रिय होने के साथ ही पुलिस सड़क पर उतर अभियान चलाकर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर—पोस्टर को हटवाया गया। उपजिलाधिकारी सुनील भारती व प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर वार्ड ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, होर्डिंग व बैनर को हटवाने के साथ ही दीवार व सार्वजनिक स्थानों पर लिखे गए स्लोगन आदि को पेंटिंग कर मिटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उपजिलाधिकारी सुनील भारती ने लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी गई। पार्टी के बैनर पोस्टर उतरे देख पार्टी कार्यकर्ता मूक दर्शक बने रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular