Monday, April 29, 2024
No menu items!

केराकत के अधिवक्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

  • न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट की कार्यप्रणाली के विरोध में स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को जमकर नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इसके पहले अधिवक्ताओं की बार सभागार में बैठक हुई जिसमें उन्होंने दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद साहिल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किये गए दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेज दिया और तीन दिन तक जमानत नहीं दी। यह उनके तानाशाही रवैये को दर्शाता है। अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।

इस अवसर पर अखिलेश पाण्डेय, नमः नाथ शर्मा, हीरेन्द्र यादव, मान्धाता सिंह, दिनेश पाण्डेय, वीपी सिंह, उदयराज कन्नौजिया, अनुपमा शुक्ला, रवीनाथ मिश्रा, सुनील पाण्डेय, इंद्रजीत सरोज, अनिल सोनकर, सुरेश राम, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular