Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दीवानी अधिवक्ताओं के समर्थन में आये ग्राम व तहसील न्यायालय के अधिवक्ता

  • तहसील परिसर में जुलूस निकालकर व नारेबाजी करके साथियों ने किया विरोध प्रदर्शन

विपिन मौर्य एडवोकेट

मछलीशहर, जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के समर्थन में तहसील अधिवक्ता तहसील परिसर में जुलूस निकालकर व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम न्यायालय व तहसील अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को आकस्मिक बैठक हुई जिसमें दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मो0 साहिल को सिटी मजिस्ट्रेट ने गलत तरीके से जेल भेजने के कृत्य की घोर निंदा की गई। प्रस्ताव पारित कर दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इसके बाद तहसील में नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर महामंत्री बनवारी राम मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, जगदंबा प्रसाद मिश्र, अशोक श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह, जेपी दूबे, अजय सिंह, विनय पांडेय, सरजू प्रसाद बिन्द, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम बिहारी यादव, वेद श्रीवास्तव, अमित सिंह, विपिन मौर्य, हरिशंकर यादव, वीरेंद्र मौर्य, अनुराग श्रीवास्तव, महेंद्र मौर्य, आलोक विश्वकर्मा, बाल मुकुंद विश्वकर्मा, सुरेश मौर्य, अच्छे लाल विश्वकर्मा, इंदु प्रकाश सिंह, राजेंद्र यादव, हरनायक तिवारी, अरुण तिवारी, आशीष चौबे, पवन गुप्ता, संजय यादव, धर्मेंद्र सिंह, विवेक यादव, योगेंद्र नाथ, अमर बहादुर यादव, लालजी यादव, अनुराग सिन्हा, निशांत मिश्रा, नागेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, विजय यादव, सुरेश यादव, नवरत्न गुप्ता, अजय यादव, संतोष यादव, ललित मोहन तिवारी, विनय मौर्य, मनमोहन तिवारी, उदय प्रताप यादव, लक्ष्मीशंकर पाल, राजदेव चौधरी, सुशील श्रीवास्तव, दीनदयाल मिश्रा, जितेंद्र यादव, रमाशंकर पटेल, रामसिंह पटेल, राजकुमार पटवा, यज्ञ नारायण सिंह, अवनींद्र दुबे, शालिग्राम पटेल, राकेश सिंह, राम आसरे द्विवेदी, अंबिका प्रसाद बिंद, रमेश यादव, लक्ष्मीशंकर पाल, अवधेश पटेल, सरोज मिश्रा, अरुण पांडेय, विनोद प्रजापति, देवेंद्र गौतम, अनिल मौर्या, जय प्रकाश चौधरी, शैलेश यादव, पुष्कर गौतम, अनिल श्रीवास्तव, तीरथ यादव, सतिराम यादव, दयानाथ पटेल, दयानाथ पाल, कमलेश गौतम, लाडली बेगम, सरिता मिश्रा, इश्तियाक अहमद, अतुल श्रीवास्तव, प्रभाकर दुबे, तीर्थराज यादव, राज बहादुर यादव, प्रमेंद्र पाल, सुभाष गौतम आदि उपस्थित थे।

इसी प्रकार ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलचन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में बैठक करके निंदा प्रस्ताव पारित हुआ और न्यायिक कार्य ठप्प रहा। बैठक में महामन्त्री दीपक शुक्ल, राजेन्द्र बहादुर सिंह, विपिन सिंह, अशोक विश्वकर्मा, राजेन्द्र गौतम, बीएल यादव, लक्ष्मीशंकर पाल, श्याम बाबू यादव, राम प्रसाद यादव, तौफीक हैदर, मंगेश दूबे, जावेद अहमद सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular