Monday, April 29, 2024
No menu items!

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुंड परिवार ने जरूरतमन्दों केा दिया कम्बल

अजय पाण्डेय/जितेन्द्र सिंह चौधरी
जौनपुर। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी की जौनपुर शाखा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सन जॉन्स पब्लिक स्कूल जगरनाथ पटट्टी जगदीशपुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान रामजी एवं परम पूजनीय पीठाधीश्वर बाबा कीनाराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुये आरती पूजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि सीएन ओझा रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता चंदभूषण शुक्ल एवं संचालन शाखा मंत्री रणजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम शाखा मंत्री/प्रबंधक सन जॉन्स पब्लिक स्कूल ने संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराया। साथ ही संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को भी बताया। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ने गोष्ठी को संस्था के बारे में बताया जिसके बाद चयनित पात्रों को कंबल वितरित किया गया।

इसी क्रम में भंडारे का आयोजन हुआ जहां उपस्थित तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में 50 असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। शाखा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगों की मदद करना। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular