Monday, April 29, 2024
No menu items!

अहिप व राबद ने किया धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम

  • हर जगह बौद्धिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग लगना चाहिये: राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री


जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद जी के जनपद प्रवास पर धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम हुआ। साथ ही जगह—जगह बैठक करके जौनपुर परिवार में नयी ऊर्जा का संचार किये। बैठक की अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद एवं संचालन चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अहिप ने किया।
इस मौके पर तरूण शुक्ला प्रान्तीय महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कार्यक्रम की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जौनपुर के अन्दर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का प्रवास कई बिंदुओं को लेकर हुआ। जिला एवं विभाग स्तर के पदाधिकारी का प्रशिक्षण केन्द्र चलाने की आवश्यकता है जिससे संगठन का विस्तार होगा। इसी क्रम में संजय दूबे प्रान्त संगठन मंत्री ने विस्तारपूर्वक रचनात्मक कार्यों का विवरण देते हुये आने वाले कार्यक्रमों की योजनाओं के बारे में बताया।
ईश्वरी प्रसाद ने बतौर मुख्य वक्ता ने जिला एवं विभाग के कुल 6 तहसील एवं 21 ब्लाकों पर प्रभारी नियुक्त कर संगठन की समितियों का निर्माण करने एवं संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा किया। साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग के लिए काशी प्रान्त के प्रशिक्षण वर्ग के लिए जौनपुर को चिन्हित किया। साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग लगाने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जौनपुर में कम से कम 100 श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र मंगलवार अथवा शनिवार को शुरू किया जाय। हिन्दू केन्द्र बनाकर समितियों का निर्माण किया और कराया जाय। काशी प्रान्त में होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग इस वर्ष जौनपुर में करना सुनिश्चित हुआ है।
बैठक कृष्ण दत्त दुबे जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद के आवास हरिबसपुर फूलपुर पर हुई जहां तमाम बिन्दुओं पर विचार—विमर्श करते हुये बताया गया कि जनपद में कुल 100 स्थान पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं हिन्दू केन्द्र स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही कृष्ण दत्त दूबे को विभाग कार्याध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व दिया गया।
इसके बाद ईश्वरी प्रसाद जी राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं अहिप के जिला मंत्री सचिन श्रीवास्तव के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किये। इसी क्रम में कई स्थानों पर आयोजित हनुमान चालीसा कार्यक्रम में शामिल हुये जिसके अन्त में श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट पर हो रहे सुन्दर काण्ड पाठ एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुये। मठ के महंत एवं प्रधान पुजारी रामप्रीति मिश्रा फलाहारी महाराज ने अंगवस्त्रम भेंट करते हुये राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एवं प्रान्त संगठन मंत्री को सम्मानित किया। इसी क्रम में हिन्दू धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र बहादुर सिंह उपाध्यक्ष राबद, राकेश श्रीवास्तव विभागध्यक्ष, रामजी जायसवाल विभाग उपाध्यक्ष अहिप, विवेक उपाध्याय, आजाद शुक्ल, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, गोविंद अग्रहरी उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, रमेश जायसवाल, शुभांशु जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने उपरोक्त कार्यक्रमों में शामिल हुये आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular