Sunday, April 28, 2024
No menu items!

आकाश ने यूजीसी नेट जेआरएफ किया क्वालीफाई

  • परिवार में खुशी का माहौल

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी जखियां गांव निवासी आकाश कुमार सिंह ने दो विषयों में नेट के साथ जेआरएफ क्वालीफाई कर अपने परिवार और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। आकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने भूगोल और लाइब्रेरी एन्ड इनफार्मेशन साइंस से नेट और भूगोल विषय से जेआरएफ क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जेआरएफ में 300 नंबर में से 216 नंबर मिला है। आकाश सिंह का नाम देश में सबसे कम उम्र में एक से अधिक विषयों में नेट क्वालीफाई करने का रिकार्ड दर्ज हो गया है। उनका नाम इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड और यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है। आकाश सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा गांव से हुई है।

आकाश की मैट्रिक और इंटरमीडीएट की पढ़ाई यूपी बोर्ड से जबकि ग्रेजुएशन और पीजी कानपुर से हुई है। वे भूगोल और एमलिब दो विषयों से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनकी सफलता से परिवार और क्षेत्र के लोग उत्साहित है। आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सत्य नारायण सिंह व माता राधिका सिंह को दिया है। पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए कोमल शुक्ला, नवीन सिंह, विशाल सिंह, राकेश सिंह, अमन सिंह, मौसम पांडे, अंकुर सिंह, सुरेश पांडे, शिव कुमार आदि ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular