Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मुलायम सिंह यादव के नाम से अखाड़े का आज होगा नामकरण

  • गोबरा गांव में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित
  • विजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह व नगद राशि देकर किया जायेगा सम्मानित

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोबरा गांव में गुरुवार को हर वर्ष को भांति इस वर्ष भी स्व. चन्द्रदेव यादव (चनरू यादव) की पुण्यतिथि पर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमें विजेता पहलवानों को जौनपुर केशरी, जौनपुर कुमार, जौनपुर अभिमन्यु व जौनपुर बाल केसरी के खिताब से नवाजा जायेगा। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे नीरज पहलवान ने बताया कि सच्चे समाजवादी होने के नाते नेता मुलायम सिंह यादव (नेता जी) से प्रेरणा लेते हुए आज हम अपने अखाड़े का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम रखने के लिए शीर्ष नेतृत्व की सुकृति मिल चुकी है जिसकी कड़ी में गुरुवार को अखाड़े का नामकरण किया जायेगा।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष प्रतियोगिता कई माइनों में खास होगी क्योंकि इस वर्ष प्रतियोगिता में चार कैटेगरी रखी गई है। पहले कैटेगरी में 70 किलो भार वर्ग के ऊपर, दूसरे कैटेगरी में 70 किलो भार वर्ग के नीचे, तीसरे कैटेगरी में 45 से 50 किलो भार वर्ग व चौथे कैटेगरी में वर्ग 40 से 45 किलो वर्ग भार रखा गया है। हर विजेता पहलवानों को स्मृति चिन्ह के साथ नगद राशि प्रदान की जाएगी।

  • प्रतियोगिता में सपा विधायकों का लग रहा जमावड़ा

विराट कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शैलेश यादव ललई, क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज, मल्हनी विधायक लकी यादव, मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर, मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष वाराणसी पहलवान सुजीत लक्कड़, जौनपुर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष जौनपुर अवधनाथ पाल, मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव, कृष्ण कुमार यादव व केराकत नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार जायसवाल की उपस्थिति रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular