Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पेंशनर दिवस पर सम्मानित किये गये तमाम पेंशनर्स

जौनपुर। “पेंशनर दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर ने सभी उपस्थित पेंशनर्स पदाधिकारियों, पेंशनरों, कार्यालयाध्यक्षों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं वरिष्ठ कोषाधिकारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में 100 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर जीरा ग्राम व पोस्ट पसेवा, केराकत को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किये जाने के साथ किया।

इसके पश्चात गवर्नमेन्ट पेशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान जौनपुर के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह, पेंशनर्स संघ बेसिक शिक्षा परिषद जनपद शाखा के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0 की जनपद शाखा के अध्यक्ष सी0बी0 सिंह, मंत्री राजबली यादव, पेंशनर्स संघ राज विद्युत परिषद के अध्यक्ष बलिभद्र मिश्र को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम भेंट करके अपर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। पेंशनर्स दिवस पर उपस्थित सभी पेंशनर्स साथियों को दयाराम गुप्ता अध्यक्ष कोषागार जौनपुर शाखा ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों के पेंशन वितरण, पेंशन पुनरीक्षण, दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना, 80 वर्ष की आयु से अधिक आयु पर देय अतिरिक्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन, पेंशनर परिचय-पत्र आदि कार्यो पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम प्रारम्भ किया। पेंशनर्स दिवस पर पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सुझाव के दृष्टिगत कार्यक्रम की सार्थकता के उदेद्श्य से पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार/उद्बोधन व्यक्त किया।

उमाशंकर मिश्र अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, सी0बी0 सिंह अध्यक्ष, राजबली यादव मंत्री, राकेश श्रीवास्तव संरक्षक सेवानिवृत्ति कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष गवर्नमेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, बलिभद्र मिश्र अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद, विजय बहादुर सिंह कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद ने विचार व्यक्त किया। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने कोषागार के कार्यों की प्रशंसा करते हुये चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के सम्बन्ध में कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष स्तर पर होने वाले विलम्ब तथा मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर पर तकनीकी परीक्षण में होने वाले विलम्ब की स्थिति से अवगत कराते हुये नियमानुसार समयान्तर्गत निस्तारण कराये जाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर जनपद के 37 विभागों के कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारियों सहित लगभग 150 पेंशनर्स/पेंशनर्स प्रतिनिधि तथा कोषागार कार्यालय के दयाराम गुप्ता, मनोज यादव, शैलेन्द्र नाथ यादव, जीशान हैदर, रवीन्द्र कुमार, विमलेश कुमार, रामभुवन, योगेन्द्र कुमार, पवन कुमार, रमेश चन्द्र सरोज, विकास विश्वकर्मा, प्रतीक कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular