Monday, April 29, 2024
No menu items!

सभी धर्मों को मिलकर धर्मनिरपेक्ष का पाठ सीखना चाहिये: बीपी सरोज

  • पत्रकारों से वार्ता करते हुये सांसद ने सभी से तिरंगा फहराने का किया आह्वान

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के बादशाहपुर चौराहे पर स्थित डाक बंगले पर 14 अगस्त के कार्यक्रम के लिए मछलीशहर सांसद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में जोर-शोर से मनाया जा रहा है। 14 अगस्त 1947 को बंटवारे के बाद हमारे देश में बहुत अधिक रक्त पात हुआ था।

हमें इस 14 अगस्त के दिन सभी धर्मों को मिलकर धर्मनिरपेक्ष का पाठ सीखना चाहिए और आपस में बिना बैर के सौहार्दपूर्वक रहने का प्रयास करना चाहिए। सांसद श्री सरोज ने कहा कि यह हमारा देश भारतवर्ष, सभी धर्मों को मानने वाला देश है और हमें प्रसन्नतापूर्वक बिना भेदभाव के सभी सार्वजनिक स्थानों पर मनाने का प्रयास करना चाहिए।

सांसद ने 15 अगस्त पर आपसी भाईचारे के साथ देश की अखंडता के लिए तिरंगे को सभी सार्वजनिक स्थानों पर फहराने का आह्ववान भी किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुये कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर मछलीशहर के जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, कमला हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. आरबी चौहान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular