Monday, April 29, 2024
No menu items!

शराब ठेके के लिये फर्जी चरित्र सत्यापन का आरोप

  • मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की शिकायत
  • जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर खोल रखी है देशी शराब की दुकान

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर चौराहे से थोड़ी दूर पर खुली देशी शराब की दुकान फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र लगाकर आवंटित कराई गई है। इसकी शिकायत पूर्व विश्व हिंदू परिषद जिला सह मीडिया प्रभारी खालिसपुर निवासी राकेश मिश्रा ने संबंधित अफसर से की। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक शराब की दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया। आरोप है कि सांठ—गांठ कर आरोपी ठेकेदार की मदद की जा रही है। जानकारी के अनुसार जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर कई साल से एक देशी शराब की दुकान खुली हुई है। खालिसपुर के राकेश मिश्रा ने कुछ माह पूर्व सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि इस शराब की दुकान के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हैं। उसने इस तथ्य को छुपा कर चरित्र सत्यापन कर लिया था। इस पर ही उसे शराब की दुकान का लाइसेंस मिल गया। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी केराकत कार्यालय में पहुंचे राकेश मिश्रा ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी ठेकेदार अभय दुबे के खिलाफ बदलापुर थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टे उसने मुकदमे के बाद भी फर्जी तरह से चरित्र का सत्यापन करा लिया। इस बारे में आबकारी निरीक्षक केराकत आदित्य सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। आईजीआरएस के माध्यम से भी शिकायत आई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular