Monday, April 29, 2024
No menu items!

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हुआ आयोजन

पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तुरकौली उर्फ भवानीगढ़ में आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण हुआ। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों ने उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज गौतम, ग्राम प्रधान रामसेवक यादव, रामसुंदर पटेल, पंकज गौतम, पन्ना लाल तिवारी, मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह, रामबली पटेल, संजय मौर्य, उर्मिला यादव, बाबूराम यादव, रमेश यादव, मिलन शर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, राजदेव यादव, रामचंद्र पटेल, अखिलेश गौतम, छोटे लाल यादव, दिनेश तिवारी, पन्ना लाल, मोहर्रम ताज अली, प्रभा मिश्रा सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular