Sunday, April 28, 2024
No menu items!

राशन वितरण को लेकर आंगनवाड़ी व सीडीपीओ में जमकर हुई नोक—झोक

आंगनवाड़ी का बेटा सीडीपीओ को जड़ा थप्पड़, हुआ गिरफ्तार, वीडियो वायरल
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज विकास खंड कार्यालय के कैंपस में उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब राशनन बांटने को लेकर सीडीपीओ व आंगनवाड़ी से नोक—झोक मारपीट में तब्दील हो गयी। चर्चाओं की मानें तो सीडीपीओ व आंगनबाड़ी के बीच राशन बांटने को लेकर विवाद हो रहा था कि सीडीपीओ के बगल खड़े एक युवक ने आंगनबाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया। इसको लेकर कार्यालय में हड़कंप मच गया जहां घटना की सूचना होते ही स्थानीय चौकी प्रभारी पहुंच गये जिन्होंने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसी बीच घटना की जानकारी आंगनबाड़ी के परिजनों को हुई तो वह कार्यालय पहुँच गये। कार्यालय में बैठीं सीडीपीओ से मामले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछताछ की जा रही थी कि तभी आंगनबाड़ी का बेटा उनके गाल पर थप्पड़ जड़ते हुए गाली—गलौज करने लगा। वहीं मौजूद चौकी प्रभारी एसपी पांडेय ने युवक को पकड़ लिया जिसके बाद उसे केराकत कोतवाली को सौंप दिया। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर आंगनबाड़ी ने बताया कि सीडीपीओ के शह पर युवक ने मुझे थप्पड़ मारा। हर महीने पैसे को लेकर विवाद होता रहता है। सीडीपीओ द्वारा बार—बार धमकी दी जाती है। फिलहाल थाने पर दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दे दी गयी है जिस पर पुलिस जांच में जुट गयी है। वहीं सीपीडीओ का कहना है कि मारने वाले युवक का मैं नहीं जानती हूं। आंगनवाड़ी का आरोप एकदम गलत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular