Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्राथमिक विद्यालय कछरा में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

चनदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कछरा में चौथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के अभाव में देश और समाज का चौमुखी विकास असंभव है। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हमारा देश, समाज में शैक्षणिक सांस्कृतिक नैतिक एवं आर्थिक उत्थान के शिखर पर पहुंच सकता है।
वहीं प्रधानाचार्य डा अभिषेक सिंह की प्रशंसा कर आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु उत्साहित किया। साथ ही कहा कि प्रधानाचार्य डा अभिषेक सिंह द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करके बच्चों का भविष्य उज्जवल किया जा रहा है। छात्रों की भारी तादाद यह साबित कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभाव के चलते शिक्षा के स्तर को शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने गिरने नहीं दिया। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता तथा संचालन रविंद्र यादव ने किया।
कार्यक्रम में मां सरस्वती वंदना स्पर्श यादव, ईशु, नैंसी, शालनी, नेहा, अश्वनी, स्वागत गीत साक्षी, सलोनी, नैंसी, ज्ञान की रोशनी सलोनी, श्रेयांश, सौरभ, आराध्या, समीक्षा, श्रेया, जिस देश में गंगा रहता हैं शालनी, अनुष्का, साक्षी, जान्हवी, शालिनी, राम आयेंगे परी, महक, आराध्या, समीक्षा, श्रद्धा, श्रेया ने प्रस्तुत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान विनय यादव, सहायक अध्यापक धनन्जय मिश्र, नीतू शर्मा, रीता यादव, उषा देवी, सीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर एचएम दिनेश सिंह, अखिल यादव एआरपी, जितेंद्र बहादुर सिंह (एचएम), रमेश विश्वकर्मा (एचएम), सत्यपाल यादव (एचएम), डा. रत्नेश सिंह पूर्व बीआरसी, उषा सिंह (एचएम), संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, एसएमसी अध्यक्ष सोमारू राम, अखिलेश चंद्र मिश्रा सहित समस्त अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular