Monday, April 29, 2024
No menu items!

नये साल से पहले एक्शन में है एण्टी रोमियो स्क्वाड

  • छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं की अब खैर नहीं!

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। नये साल से पहले उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर है। समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक करते रहते हैं। सरकार ने इसको लेकर ‘मिशन शक्ति’ अभियान भी चला रखा है। इस बार योगी सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ के चौथे चरण के साथ महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में और मजबूती से कदम उठाए हैं। वहीं जनपद के खेतासराय पुलिस मनचलों की जमकर खबर ली। पुलिस ने सड़क पर तलाशी अभियान चलाया। स्कूल और कॉलेज के बाहर बिना काम के घूम रहे लड़कों से पुलिस ने पूछताछ की और जो संदिग्ध दिखे उनके घरवालों तक बात पहुंचा दी।
नये साल से पहले शासन से एंटी रोमियों अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही शनिवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महंगू यादव, महिला कॉन्स्टेबल अंतिमा सिंह की टीम ने कस्बा से लेकर गाँव में एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए महिला और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए बेखौफ होकर आने जाने का विश्वास दिलाया। महिलाओं व युवतियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर के आस—पास सादी वर्दी में पुलिस कांस्टेबल ऐसे संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखा रही है। टीम द्वारा मोहल्लों में खड़े लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा गया। स्क्वाड ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह बिना वजह मोहल्ले—गलियों में खड़े हुए तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े युवकों की जमकर क्लास लिया। इससे मनचलों में हड़कंप मचा रहा। सार्वजनिक स्थानों पर कइयों के लगी फ़टकार से युवाओं की टोली खिसकती देखी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular