Monday, April 29, 2024
No menu items!

जनपद में होने जा रहा अन्तरराष्ट्रीय संत समाज का आगमन

  • चौकियां धाम में जगतगुरू रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य धीरेन्द्र शास्त्री का होगा आगमन
  • प्रशासन के साथ हुई बैठक

चौकियां धाम, जौनपुर। भगवान परशुराम की तपोभूमि जनपद में पहली बार एक ही मंच पर देश विदेश में सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति का ध्वजा बुलंद करने वाले प्रसिद्ध कथावाचक तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज के शिष्य धीरेन्द्र शास्त्री का आगमन जनपद होने जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को शीतला चौकियां धाम में एक बैठक मां शीतला कार्यसमिति के बैनर तले हुई। बैठक के दौरान तुलसी विद्यापीठ रामभद्राचार्य जी के शिष्य चित्रकूट धाम से पधारे मदन मोहन दास जी महराज ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर पदम् विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य के गृह जनपद में पहली बार प्रदेश नहीं देश के सभी संत समाज के प्रमुख पीठाधीश, महंथ, महामण्डलेश्वर, गायक, कलाकार, कथावाचक का आगमन होने जा रहा है।

कथावाचक आचार्य रामचन्द्र दास जी के मुखारबिन्दु से हनुमत कथा श्रवण का मौका मिलेगा। वर्तमान समय में देश विदेश में सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति का ध्वजा फहराने वाले सुप्रसिद्ध कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री का एक दिन आगमन होने जा रहा है। इस मौके पर प्रसिद्ध भोजपुरी भजन गायक व सांसद मनोज तिवारी मृदुल, अभिनेता व सांसद रवि किशन का भी आगमन होगा। पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। इस बार मां श्री शीतला कार्यसमिति द्वारा पांच दिवसीय हनुमत कथा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जो 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2023 तक मां शीतला कार्यसमिति के बैनर तले होगा।

जिसके लिये चौकियां धाम में स्थान सुनिश्चित किया गया है। तीन महीने पूर्व से ही स्थान को देखने के बाद साफ सफाई, वाहन पार्किंग व्यवस्था पूरी की जाएगी जिसके लिये मन्दिर क्षेत्र के पूर्वी भाग को लिया गया है। उक्त जानकारी कथा आयोजक मां शीतला कार्यसमिति के अध्यक्ष व ब्राम्हण समाज पुरोहित महंत विनय त्रिपाठी ने दी।

इस अवसर पर एसडीएम सदर देवेन्द्र सिंह, एसपी सिटी बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय श्रीमाली, उपाध्यक्ष, अनील सोनकर, मुख्य आयोजक अमित गुप्ता, कमला प्रसाद मिश्रा, विनीत सेठ, कमलेश मिश्रा, मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा, सौरभ पंडा, सच्चिदानन्द राय उर्फ मुन्ना अचला घाट, गुड्डू त्रिपाठी, लड्डू त्रिपाठी, राधारमण त्रिपाठी, सत्या त्रिपाठी, विनय गिरी, बल्लू माली, आकाश गिरी, सुजीत मौर्य, पिंटू, बसंत माली, सुजीत त्रिपाठी, संदीप माली, श्याम लाल माली, वीरू माली, राजेश माली आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular