Monday, April 29, 2024
No menu items!

अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर ने हिमांचल में पुरानी पेंशन बहाली पर मनाया जश्न

जौनपुर। हिमांचल प्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। साथ ही हिमाचल के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला संयोजक चन्दन सिंह ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश, कल पूरा देश। महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब पूरा देश पेंशनमय होगा।
जिला मीडिया प्रभारी इन्दु प्रकाश यादव ने कहा कि कदम दर कदम पूरा देश पुरानी पेंशन बहाली के मार्ग पर अग्रसर है। जिला कोषाध्यक्ष टी.एन. यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय, संगठन मंत्री सुभाष सरोज, संदीप यादव, सोशल मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक ने कहा कि पेंशन आंदोलन के गांधी, पेंशन पुरुष आदरणीय विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पूरे देश से एनपीएस एवं निजीकरण का सफ़ाया शीघ्र ही निश्चित है।
इस अवसर पर जगदीश यादव, प्रेमचन्द यादव, यादवेंद्र नाथ, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर डॉ रज़ी अहमद, मड़ियाहूं अरविन्द यादव, रामपुर मानिक चन्द, सिकरारा डॉ कृपानिधि, मछलीशहर अखिलेश, जलालपुर शान्त सिंह, सिरकोनी त्रिपुरेश कुमार, करंजाकला से लक्ष्मण पाठक, बक्सा से लाल चन्द यादव, धर्मापुर से मनीष यादव, सुजानगंज से लाल रत्नाकर, बरसठी से रत्ती लाल निषाद, खुटहन से डॉ हरेकृष्ण सिंह, बदलापुर से डॉ संतोष सिंह, शाहगंज से अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular