Sunday, April 28, 2024
No menu items!

धार्मिक स्थल पर अराजकता फैलाने का प्रयास

  • मन्दिर परिसर के पास प्रतिबन्धित मांस व खाल फेंकने का मामला
  • पुलिस बल मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों की तलाश में जुटी

डा. प्रदीप दूबे/चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव में शुक्रवार की रात दो धार्मिक स्थलों पर अराजक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस व खाल फेकने की घटना प्रकाश में आयी है। शनिवार की सुबह पूजा अर्चना करने गये लोग मन्दिर के पास मांस व खाल देखकर अवाक रह गये। मन्दिर परिसर पर अराजक तत्वों द्वारा किए गये घृणित कार्य की सूचना जैसे स्थानीय लोगों तक पहुंची तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तुरंत मन्दिर परिसर की सफाई कराई गयी। पुलिस की सक्रियता और आपसी सूझबूझ से दो वर्गों का आपसी सौहार्द बिगड़ने से बच गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव पश्चिम मोहल्ला व बड़ागांव चौराहे पर स्थित धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस व खाल फेंक करके दो वर्गों में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। धार्मिक स्थल पर घृणित कृत्य की खबर पूरे गाँव आग की तरह फैल गई तथा लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया। कथित तौर पर मौके पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा धार्मिक स्थल की साफ-सफाई कराने के उपरांत अराजक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपसी सौहार्द नष्ट करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्व शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस बल अराजक तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है। प्रकरण में क्षेत्राधिकारी द्वारा इस तरह की घटना से इन्कार किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular