Monday, April 29, 2024
No menu items!

अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय: डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड की प्रगति से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने एसीएमओ को निर्देशित किया कि सभी पंचायत सहायक, आशा कार्यकर्ताओं और कोटेदारों के माध्यम से अभियान चलाकर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों आयुष्मान कार्ड एक माह के अन्दर बनवाए जाएं। एसीएमओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पीएम जन आरोग्य योजना, अंत्योदय अन्न योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत लगभग 586813 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिस पर जिलाधिकारी ने एसीएमओ को निर्देशित किया कि ऐसे परिवारों को चिहिन्त करें।

जिनके घर में एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उस घर के छूटे सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय। जिलाधिकारी ने एसीएमओ को निर्देशित किया कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उसको आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत अभियान चलाकर सम्मिलित किया जाय जिससे बीमार होने की दशा में इसका लाभ प्राप्त हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular