Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बदलापुर महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ शानदार समापन

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। देश के चतुर्मुखी विकास के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के विकास के लिए लागू किया है जिसका सजीव चित्रण बदलापुर महोत्सव में लगे सभी विभागों के लगाए गए स्टालों के देखने से प्रतीत होता है।

यह बदलापुर विधायक की मेहनत का प्रतिफल है जो आज शानदार बदलापुर महोत्सव के विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों एवं मयूर नृत्य एवं फूलों की वर्षा के साथ महोत्सव का शानदार समापन सम्पन्न हुआ। इसके पहले उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने महोत्सव में पहुंचकर कर क्रमशः लगाए गए स्टालों का एक—एक करके उद्घाटन करते हुए जानकारी लिया। कार्यक्रम के पहले सांसद बीपी सरोज को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने सम्मानित किया।

इसके बाद उन्होंने कस्तूर गांधी बालिका विद्यालय बद्लापुर, सरस्वती शिशु मंदिर बरौली, देवा पटी, पूरा गम्भीर शाह, उदपुर गेलहवा सहित कई अन्य विधालयो के छत्राओं द्वारा प्रस्तुति विभिन्न कार्यों में बेहतर सहभागिता में छात्राओं को सम्मानित व शिक्षक यामिनी सिंह, रानी सहित अन्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर गंगा प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, प्रमुख प्रतिनिधि विनय सिंह, उन्नत सिंह, धनंजय सेठ, मिथिलेश सिंह, साहब लाल चौधरी, सुरेश चौहान, ओम प्रकाश सिंह प्रबन्धक, सुनील तिवारी, वैभव सिंह, आरके उपाध्याय, विक्रम सिंह, नीरज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular