Monday, April 29, 2024
No menu items!

बजरंग बली की प्रतिमा हुई क्षतिग्रस्त, मचा हड़कम्प, प्रशासन ने लगवायी नयी प्रतिमा

  • मूर्ति गिरने से हुई खण्डित, अराजक तत्वों की पुष्टि नहीं: क्षेत्राधिकारी
  • बलईपुर बैरगिया में तनाव के माहौल को प्रशासन ने कराया शान्त

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलईपुर बैरगिया गांव में उस समय अफरा—तफरी का माहौल मच गया जब मंगलवार की सुबह गांव के लालता यादव रोज की भांति गांव में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने पंहुचे तो मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति खण्डित देख शोर मचाया। देखते ही देखते घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शांत कराते हुए नई मूर्ति की स्थापना कराई जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने की सूचना प्राप्त हुई थी।
मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि मूर्ति किसी अराजक तत्वों द्वारा खंडित नहीं किया गया है, बल्कि मूर्ति के गिरने से खंडित हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से नई मूर्ति की स्थापना की जा रही है। गौरतलब हो कि गांव में पिछले 10 वर्षों से हनुमान मंदिर की‌ स्थापना की गयी है। रोजाना समय से पूजा पाठ किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular