Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बापू बाजार संसाधन प्रबंधन के साथ जरूरतमन्दों की मुस्कान है: शतरूद्र प्रताप

अमित सिंह
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के अंतर्गत ऋषिकुल अकैडमी मीरपुर में बापू बाजार का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथ शतरुद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव एन.एस.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात फीता काटकर बापू बाजार का उद्घाटन किया। बापू बाजार में बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय लोगों के साथ ग्रामीणों ने जरूरतमंद सामानों की खरीददारी की जिसमें प्रमुख सामान जीवन उपयोगी वस्त्र कपड़े, स्वेटर, साड़ी, फ्राक, शर्ट, पैंट, टोपी, खिलौने, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, रबड़, पेन, कॉपी, चॉकलेट इत्यादि था जो प्रतीक मात्र के मूल्य 1, 2, 3 व 5 में क्षेत्रीय लोगों को उपलब्ध कराया गया। अतिथियों ने ग्रामीणों के साथ खरीददारी करके स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के साथ नौनिहालों को भी उत्साहित किया।
साथ ही अतिथि स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा रंगों एवं पंखुड़ियों से बनाए गए अद्भुत रंगोली को देखकर मंत्र—मुग्ध हो गये। छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि शतरुद्र प्रताप ने कहा कि बापू बाजार संसाधन प्रबंधन के साथ जरूरतमंदो की मुस्कान है। विशिष्ट अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव जीने कहा कि बापू बाजार सामाजिक समरसता के साथ समाज को जोड़ने का काम करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. अवधेश मौर्य ने कहा कि बापू बाजार युवाओं को संसाधन के सदुपयोग के साथ राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है। साथ ही उन्होंने सभी को बापू बाजार में सहयोग के लिए आभार के साथ धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर डॉ. तस्नीम फात्मा, इं. शादाब हैदर, सत्यम सुंदरम, सुमित सिंह, नीरज सिंह, अमित सिंह, आयुष यादव, वैभव मौर्य, बोनी सेठ, रुचि, विशाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular