Monday, April 29, 2024
No menu items!

बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय बना कूड़े का अम्बार

  • स्वच्छता कर्मी की घोर लापरवाही से नन्हे—मुन्ने बच्चे कूड़े के साथ पढ़ने को मजबूर

चन्दन अग्रहरि/राकेश शर्मा
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण कूड़े कचरे का अंबार लग रहा है। मानो जैसे पिछले कई सालों से यहां सफाई ही नहीं किया गया है। हैरत की बात यह है कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे इस कचरे में पढ़ने को मजबूर हैं। सरकार भले ही स्वच्छता अभियान चलती रहे और साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक करती रहे। पिछले लगभग 4 सालों से बड़ागांव में कार्यरत स्वच्छ कर्मी दूधनाथ मांझी की यह समस्या बनी रहती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात करने में पता चला कि यह आए दिन इसी तरीके से होता रहता है जिसकी शिकायत हम आगे भी कर चुके हैं। पिछले दिनों सरकार द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के तहत कई दुकानदारों को चालान किया गया। वहीं गांव वालों का कहना है कि सरकार सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है तो थोड़ा ध्यान सफाईकर्मियों पर भी देना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular