Monday, April 29, 2024
No menu items!

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में मिलेंगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं

पूजन के साथ तीर्थराज हास्पिटल का निजी भवन में हुआ भव्य उद्घाटन
एके सिंह
जौनपुर। तीर्थराज हास्पिटल अपने निजी भवन कलीचाबाद में मंगलवार को स्थानांतरित हो गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। इससे पूर्व उदयराज शुक्ल ने पूजन के साथ अस्पताल का उद्घाटन किया।
सीएमओ ने कहा कि जनपद के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल संसाधनों से लैस हो रहे हैं। इसका लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। अस्पताल के संचालक व बाल रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शुक्ल ने कहा कि अस्पताल में महिलाओं व बच्चों की जांच व बेहतर उपचार की समुचित व्यवस्था है। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही पार्किंग व तीमारदारों के रहने आदि का भी विशेष ध्यान रखा गया है। प्रबंधक डा. नीलेश शुक्ल ने कहा कि महानगरों की अपेक्षा किफायती व बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. एनके सिंह, डा. बीएस उपाध्याय, बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद सिंह, डा. सुबास सिंह, डा. अरुण मिश्रा, डा.रजनीश श्रीवास्तव, डा. हरेंद्र देव सिंह, डा. एए जाफरी, डा. मधु शारदा, डा. लालजी प्रसाद समेत जिले के चिकित्सकों की मौजूदगी रही। अन्त में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शिखा शुक्ला आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular