Monday, April 29, 2024
No menu items!

‘आराधना’ में प्रीति के लिखे भजन एवं गीतों को मिला स्थान

  • भक्ति रस एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत है यह पुस्तक

जौनपुर। ग्वालियर की सृजन सारथी संस्था द्वारा संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से भक्ति रस एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत पुस्तक “आराधना” का विमोचन मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता एवं पार्षद अपर्णा पाटिल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सृजन सारथी द्वारा संकलित पुस्तक “आराधना” में सम्मिलित की गई है। जौनपुर से प्रीति श्रीवास्तव, पुणे से पल्लवी काळे, आगरा से निशिराज एवं फ़र्रूख़ाबाद से तान्या रंजन प्रयागराज से अंजुला सिंह भदौरिया के भजन एवं राष्ट्र गीतों को स्थान मिला है। पुस्तक में 75 से ज्यादा गीतों का संकलन है। यह जानकारी देते हुए सृजन सारथी के सचिव एवं पुस्तक के संकलनकर्ता एम.जी. सचिन ने बताया कि संस्था जल्द ही पुस्तक में संकलित भजनो पर एक म्यूजिक एल्बम का निर्माण करने जा रही है। राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए कटिबद्ध सृजन सारथी संस्था लगातार हिन्दी के रचनाकारों एवं उनकी रचनाओं को उचित सम्मान एवं स्थान देने में सफल रही है। कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत तिवारी ने किया। अन्त में दीपमाला जगताप मुजुमदार ने सभी के प्रति आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular